
केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार दलाली पर उतर आई है। प्रदेश में कहीं भी गेंहू और धान की सरकारी खरीद नहीं हो रही है जबकि हरियाणा और मध्य प्रदेश में एक एक दाने की खरीद हो रही है।
बालियान ने यहां भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत एक जनसभा में कहा कि प्रदेश की सपा सरकार ने चीनी मिलों पर बकाया गन्ना किसानों के ब्याज के 2000 करोड़ रूपये माफ कर दिये। हमारी सरकार आयी तो किसानों का यह रुपया वापस दिलाया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। यदि इस पैसे को बचाया जाता जो आज गांव गांव की टूटी फूटी सड़कों का निर्माण हो सकता था।
बालियान ने नोटबंदी पर कहा कि कुछ दिक्कतें तो आ रही हैं लेकिन यह फैसला देश के अच्छे भविष्य के लिए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से 50 दिन मांगे हैं। उसके बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा।
( Source – PTI )