
श्रीनगर में सामान्य स्थिति के बहाल होने पर आज तीन दिन बाद यहां के आंतरिक इलाकों से प्रतिबंध हटा दिए गए।
अधिकारियों ने कहा कि स्थिति में सुधार आने के बाद प्रतिबंधों को हटाया गया।
अमेरिका द्वारा हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख सईद सलाउद्दीन को Þवैश्विक आतंकी Þ घोषित किए जाने के अमेरिका के फैसले के खिलाफ अलगाववादियों के प्रदर्शन को रोकने के लिए अधिकारियों ने ऐहतिहात के तौर पर शहर के पांच पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाए थे।
राज्य में प्रस्तावित जीएसटी के विरोध में व्यापार संगठनों की ओर से बुलाई गई हड़ताल को ध्यान में रखते हुए दूसरे दिन भी प्रतिबंध जारी रखे गए।
शनिवार को दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान मारे गए दो नागरिकों की मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए अलगाववादियों की ओर से बुलाई गई हड़ताल के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाए गए।
दो दिन की हड़ताल के बाद आज सुबह शहर में दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान खुले रहे।
( Source – PTI )