
शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों द्वारा विश्वभारती विश्वविद्यालय के पदेन रजिस्ट्रार और आठ अन्य अधिकारियों का घेराव आज करीब 35 घंटा बाद समाप्त हुआ। कार्यवाहक कुलपति स्वपन कुमार दत्ता द्वारा छात्रों से बात करने के बाद यह आंदोलन खत्म हो सका।
दत्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों ने घेराव समाप्त कर दिया है और मैंने पदेन रजिस्ट्रार अमित हाजरा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कल उनसे मिलने और उनकी शिकायतों के समाधान का वादा किया है।’’ आंदोलन में शामिल एक छात्र ने कहा, ‘‘कुलपति के आश्ववासन के आधार पर हम लेागों ने अपना घेराव समाप्त कर दिया है। लेकिन अधिकारी अगर हमारी मांगों को पूरा करने और सभी आवेदकों को शीघ्र छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने में विफल रहते हैं तो हम जल्द ही अपना आंदोलन फिर से शुरू करेंगे।’’
( Source – PTI )