
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सिंकदरपुर गांव में छोटे से विवाद पर दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष में आठ लोग जख्मी हो गए।
पुलिस अधीक्षक :शहर: संतोष मिश्र ने बताया कि एक ट्रैक्टर दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले की एक भैंस गाड़ी से टकरा गया जिसके बाद हिंसा भड़क गई।
उन्होंने कहा कि पथराव में आठ व्यक्ति जख्मी हो गए, जिनमें से दो को अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने कहा कि हालत पर काबू पा लिया गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )