Asaram_Bapu_Jodhpur_court_360आसाराम की जमानत याचिका पर स्वामी ने की पैरवी
जोधपुर,। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के आरोपी आसाराम की पैरवी के लिए आखिरकार डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी शुक्रवार को जोधपुर पहुंच गए। स्वामी के जोधपुर पहुंचने पर आसाराम के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। डॉ. स्वामी ने आसाराम की तरफ से पैरवी की। अदालत ने उनकी याचिका पर शनिवार तक सुनवाई टाल दी। डेढ़ साल से जोधपुर जेल में बंद आसाराम को जमानत पर रिहा कराने की भारी उम्मीदों के बीच डॉ. स्वामी विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर आसाराम के समर्थकों ने उन पर फूल बरसाए। स्वामी ने कहा कि वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे ताकि आसाराम को जमानत दिलाई जा सके। हालांकि इसके अलावा उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। इसके बाद वे सीधे कोर्ट रवाना हो गए। कोर्ट परिसर के बाहर भी बड़ी संख्या में मौजूद आसाराम के समर्थकों ने उनका स्वागत किया।कोर्ट परिसर में हंगामा: स्वामी के साथ कई सहयोगी वकील भी यहां आए। सुरक्षा के कारण पुलिस ने उनके साथ आए वकीलों को गेट पर ही रोक दिया। इससे ये वकील नाराज हो गए और उन्होंने पुलिस के साथ तकरार शुरू कर दी। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। हालांकि हंगामे के बाद कुछ वकीलों को अंदर जाने दिया गया।
चहक उठे आसाराम: स्वामी के जोधपुर पहुंचने के बाद आज जेल से कोर्ट लाए जाने पर आसाराम का चेहरा खुशी से चमक रहा था। पुलिस के वाहन से नीचे उतरते समय आसाराम चहक उठे। उन्होंने खुशी के साथ अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद वे उत्साह भरे कदमों के साथ कोर्ट में प्रवेश कर गए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *