नई दिल्ली :आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के सांसद व कारोबारी नेता सीएम रमेश के घर आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की जा रही है। आईटी सूत्रों के अनुसार, छापेमारी सीएम रमेश के करीबी रिश्तेदारों के घर भी की जा रही है। वहीं, टीडीपी ने आरोप लगाए हैं कि केंद्र सरकार ‘बदले की भावना’ से यह कार्रवाई कर रही है