
पौंटा साहिब क्षेत्र में आज उस समय तनाव पैदा हो गया जब कुछ अज्ञात लोगों ने सिरमौर जिले के मिशावाका के मदरसा कादरिया में ईद उल अजहा के मौके पर नमाज के लिए एकत्रित लोगों पर पथराव किया।
पुलिस ने कहा कि मदरसे के एक छात्र सहित चार लोग घायल हो गये और घटना में दो वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।
सिरमौर पुलिस अधीक्षक सौम्या एवं अन्य अधिकारी मदरसा पहुंचे जहां ईद के मौके पर करीब ढाई हजार लोग एकत्रित हुए थे। सभी छात्रांे को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और घटना में शामिल लोगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )