
कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक टीवी टॉवर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया और उनकी पांच सर्विस राइफलें लेकर फरार हो गए। आतंकियों ने सेना जैसी वर्दी पहन रखी थी।
एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया, ‘‘सेना जैसी वर्दी पहने आतंकी रात लगभग साढ़े बारह बजे अनंतनाग जिले के डुरू क्षेत्र के दालवाश इलाके में एक टीवी टॉवर के गार्ड रूम में आ घुसे।’’ उन्होंने बताया कि आतंकी टॉवर पर तैनात भारतीय रिजर्व पुलिस के जवानों से तीन एसएलआर राइफलें, एक कार्बाइन राइफल और एक इन्सास राइफल छीनकर भाग गए।
फरार आतंकियों को तलाशने के लिए पूरे दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है।
एक अन्य घटना में, आतंकियों ने पुलवामा जिले के सिरनू इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा में तैनात पुलिस चौकी पर कल देर रात गोलीबारी की।
एक अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की तो आतंकी भाग निकले।
उन्होंने बताया, ‘‘घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’’
( Source – पीटीआई-भाषा )