
केरल के आरटीओ कार्यालयों में अपने जन्मदिन के अवसर पर केक और मिठाई बांट कर विवादों के घेरे में आने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी टामिंक जे थाचंकारी को आज परिवहन आयुक्त के पद से हटा दिया गया।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की एक बैठक में आज इस सिलसिले में निर्णय लिया गया।
उन्हें हटाये जाने की मांग परिवहन मंत्री एके शशीन्द्रन ने उठायी।
एडीजीपी एस अनंतकृष्णन को नया परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है।
थाचंकारी को पद से हटाये जाने की पुष्टि करते हुये परिवहन मंत्री ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अब वह परिवहन आयुक्त नहीं हैं। जब नयी सरकार आती है तो अधिकारियों का तबादला करना एक सामान्य प्रक्रिया है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह निर्णय से खुश हैं शशीन्द्रन ने कहा कि वह ‘ना तो खुश और ना ही दुखी हैं।’’
( Source – पीटीआई-भाषा )