तीन छत्री बालाजी परिसर पर पोधारोपण व आध्यात्मिक् संवाद संपन्न

मंदसौर . आध्यत्मिक वेतना अभियान व ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा तीन छत्री बालाजी मंदिर व रागा रुंदी हनुमान मंदिर परिसर पर पोधारोपण व आध्यात्मिक् संवाद संपन्न का आयोजन किया गया . इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी समिता भीं ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्य का पालन करना होगा.प्र्यावार्न की रक्षा के बिना आने वाले समय में मानव के सामने प्राण वायु का संकट पैदा हो जाएगा . वरिष्ठ साहित्यका राम गोपाल शरमा ने कहा कि श्रद्धा ,विश्वास व प्रेम अध्यात्मिक उन्नयन के लिए आवश्यक है . प्रकाश रातडिया ने कहाकि आस्तिकता से व्यक्ति शांतिपूर्ण व तनाव मुक्त जीवन की अनुभूति कर सकता है . श्री क्रिशन कुमार जोशी ने कहा कि सुख और दुःख अस्थाई स्थिति है ,समभाव की सार्थकता का सूत्र है . सुरेश परवाल विनोद नारानिया, नरेंद्र खंडेलवाल,राम चन्द्र चोहान,मनोज भटनागर,वसूल चोबे, प्रभूलाल हिंदल ने संवाद में सह भागीता की.श्री विनोद शर्मा व रमेश ब्रिजवानी ने गतिविधियों की जानकारी दी. सञ्चालन वीरेन्द्र भाद्वीया ने व आभार प्रदर्शन विपिन भादवीया ने किया.