मीडिया

धौलपुर जिले में ट्रक पलटने से तीन लोगों की मौत

धौलपुर जिले में ट्रक पलटने से तीन लोगों की मौत
धौलपुर जिले में ट्रक पलटने से तीन लोगों की मौत

धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में कल एक ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई ।

पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र खोथ ने बताया कि कुछ लोग जयपुर से भैंस खरीदकर मुरैना जा रहे थे । रास्ते में चालक के नियंत्रण खो देने सक ट्रक पलट गया ।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मुरारी लाल :65:, राम निवास :60: और महेश :20: की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिये ।

पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

( Source – पीटीआई-भाषा )