
शामली जिले के गोगवां गांव में तीन युवकों ने ‘आशा’ की एक कर्मी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का प्रयास किया।
पुलिस ने बताया कि ‘आशा’ की कर्मचारी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह कल शाम एक रोगी को देखने गांव गई थी। रास्ते में घात लगा कर बैठे आरोपियों ने उसे पकड़ा और नजदीक स्थित एक घर में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने उनका विरोध किया और ममद के लिए चिल्लाने लगी, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले।
पुलिस ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )