मीडिया

12 स्कूली वाहन जब्त, 36 पर जुर्माना

12 स्कूली वाहन जब्त, 36 पर जुर्माना
12 स्कूली वाहन जब्त, 36 पर जुर्माना

वाहनों की अनियमितताएं जांचने के लिए चलाये गये एक अभियान के दौरान 12 स्कूली वाहनों को जब्त किया गया और 36 का चालान काटा गया।

एआरटीवी के डी सिंह ने आज बताया कि बच्चों को ले जाने वाली वैन सहित 36 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया और 12 स्कूली वाहनों को जब्त कर लिया गया।

एआरटीवी ने बताया कि वाहन मालिकों के खिलाफ यातायात कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

( Source – पीटीआई-भाषा )