
उत्तर प्रदेश के झांसी में आज लुटेरों ने पथकर केन्द्र के कर्मियों को तमंचे से आतंकित करके करीब दो करोड़ रपये लूट लिये।
पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने यहां बताया कि सुबह कानपुर मार्ग पर चिरगांव के पास टोल प्लाजा के चार कर्मचारी अपनी कैश वैन से झांसी के बैंक में जमा कराने के लिये धन ले जा रहे थे। रास्ते में एक ढाबे के पास घात लगाये सशस्त्र बदमाशों ने कैश वैन को जबरन रकवा लिया और तमंचे से आतंकित करके नकदी लूट ली।
उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा कर्मियों के मुताबिक उनसे एक करोड़ 92 लाख रपयों की लूट हुई है। बहरहाल, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )