
बिहार के खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत बूढ़ी गंडक नदी में बीती रात एक नौका के असंतुलित होकर पलट जाने से उसपर सवार एक किशोरी सहित दो लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य व्यक्ति तैर कर नदी से बाहर निकल आये।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि उक्त नौका पर सवार ये लोग मवेशी के लिए चारा इकट्ठा कर अपने गांव गकनिया लौट रहे थे तभी हवा की तेज रफ्तार के कारण वह नौका असंतुलित होकर बूढ़ी गंडक नदी में पलट गयी।
उन्होंने बताया कि मृतकों में कुंजन कुमारी :12: और पप्पू तांती :35: शामिल हैं जिनके शव आज नदी से बरामद कर लिये गये हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )