
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को स्वास्थ्य जांच के बाद यहां के लीलावती अस्पताल से आज छुट्टी दे दी गई ।
युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने आज कहा, ‘‘बुधवार को उद्धव जी की नियमित स्वास्थ्य जांच हुई और आपकी दुआओं से रिपोर्ट बिल्कुल ठीक हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया में ‘थकान’ के बारे में आई कुछ खबरों के विपरीत, यह पूर्व नियोजित जांच थी ।’’ बीस जुलाई 2012 को 55 वर्षीय उद्धव की एंजियोप्लास्टी हुई थी । इसके बाद नवंबर 2012 में उनकी दूसरी एंजियोप्लास्टी हुई थी ।
( Source – पीटीआई-भाषा )