
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी यूनीसिस कारपोरेशन ने बेंगलुरू में अपना नया कार्यालय खोलने के साथ भारत में अपना विस्तार करने की घोषणा की है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सरजापुर रोड पर स्थित उसका यह कार्यालय अत्याधुनिक तकनीकों से परिपूर्ण है और यहां 2,400 लोगों के बैठने की क्षमता है। उसने बेंगलुरू के ही व्हाइटफील्ड स्थित अपने दो कार्यालयों में से एक को स्थानांतरित कर यह कार्यालय खोला है।
यह कार्यालय कंपनी के दो अन्य रेजीडेंसी रोड और व्हाइटफील्ड के एक बचे कार्यालय को सहयोगी सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही हैदराबाद के कार्यालय को भी मदद देगा।
( Source – PTI )