
समाजवादी पार्टी में चुनाव चिन्ह साइकिल पर झगड़ा चुनाव आयोग के फैसले के बाद थम गया है। अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव पर भारी पड़े हैं। अखिलेश गुट को मिला समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल।
अखिलेश यादव के लिए ये एक बड़ी कामयाबी है। मुलायम सिंह यादव भी पार्टी का चुनाव चिन्ह चाहते थे। इसी को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया, लेकिन चुनाव आयोग ने अहम फैसला देते हुए पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह दोनों ही अखिलेश यादव को दे दिया है।