
उ}ार प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेरठ के शहीद जवान देवेन्दर सिंह बिष्ट, गाजीपुर के शहीद मनोज कुमार कुशवाहा तथा शहीद शशांक कुमार सिंह के आश्रितों को पच्चीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीदों का बहुत सम्मान करती है और उनके आश्रितों को हरसम्भव सहायता देने के लिए तत्पर है।
उल्लेखनीय है कि देवेन्दर सिंह बिष्ट सीआरपीएफ :केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल: में तैनात थे और छ}ाीसगढ़ में माओवादियों द्वारा किए गए एक विस्फोट में शहीद हो गए थे जबकि मनोज कुमार कुशवाहा एवं शशांक कुमार सिंह 57 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे और कश्मीर के माछिल सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
( Source – PTI )