
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहलवान नरसिंह यादव के मामले में सीबीआई जांच कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।
राज्य सरकार की ओर से आज जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में अखिलेश ने कहा कि सीबीआई जांच से ही नरसिंह यादव के खिलाफ लगे आरोपों की सच्चाई सामने आएगी क्योंकि इन्हीं आरोपों की वजह से वह रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाए।
विज्ञप्ति के मुताबिक अखिलेश ने पत्र के साथ नरसिंह यादव के उस पत्र को भी संबद्ध किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पूरे प्रकरण में उसके साथ साजिश की गयी है।
अखिलेश ने कहा कि नरसिंह यादव ने हाल ही में उनसे मुलाकात कर कहा था कि वह सीबीआई जांच चाहते हैं।
पत्र में कहा गया कि निष्पक्ष जांच से ही साजिश के पीछे शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित हो पाएगी।
( Source – पीटीआई-भाषा )