
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष गोबिन्द सिंह कुंजवाल कल कुछ घंटे की यात्रा पर वैर :भरतपुर: आएंगे।
वैर उपखंड अधिकारी बृजेन्द्र अग्रवाल के अनुसार रावत और कुंजवाल निजी यात्रा पर आ रहे हैं।
रावत और कुंजवाल हैलीकाप्टर से वैर में बनाये गये अस्थाई हैलीपेड पर उतरेंगे और एक धार्मिक स्थल पर पंहुचेंगे। धार्मिक स्थल के दर्शन करने के बाद उनके वापस उत्तराखंड रवाना होने का कार्यक्रम है।
( Source – पीटीआई-भाषा )