
छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेेस ने राज्यपाल बलरामजी दास टंडन से अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सत्यनारायण शर्मा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले कुछ समय से स्थानीय मीडिया में राज्यपाल टंडन के बयान को लेकर खबरें आ रही है जिसमें कुछ बयान राजनीति से प्रेरित हैं।
कांग्रेेस नेताओं ने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक पद है तथा संवैधानिक पद रहते हुए राजनीति उचित नहीं है।
उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल टंडन से अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि विपक्षी दल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों राज्यापाल टंडन से मुलाकात कर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई के संबंध में ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान जब कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने व्यक्ति विशेष के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में कार्रवाई के लिए ध्यान आकषिर्त कराया था तब राज्यपाल ने चुटकी लेते हुए कहा था कि यह मामला आपके घर का है इसे आप अपने स्तर पर सुलझा सकते हैं।
इसके बाद से राज्यपाल टंडन राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के निशाने पर हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )