राजनीति

‘वेटर’ वाली टिप्पणी को लेकर वड्रा और स्वामी ने एक दूसरे पर निशाना साधा

‘वेटर’ वाली टिप्पणी को लेकर वड्रा और स्वामी ने एक दूसरे पर निशाना साधा
‘वेटर’ वाली टिप्पणी को लेकर वड्रा और स्वामी ने एक दूसरे पर निशाना साधा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वड्रा ने वेटरों से संबंधित ‘अपमानजनक’ टिप्पणी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी पर कटाक्ष किया तो जवाब में भाजपा सांसद ने कहा कि वड्रा को राजनीतिक टिप्पणी करने की बजाय ‘जेल से बाहर रहने’ पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

स्वामी ने वित्त मंत्री अरूण जेटली पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा था कि कोट और टाई पहनते हैं वो वेटर की तरह लगते हैं तथा उनको भारतीय कपड़े पहनने का निर्देश दिया जाना चाहिए।

वड्रा ने स्वामी के इस बयान को लेकर फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘जीविका के लिए कड़ी मेहनत करने वाले वेटरों को कमतर दिखाना, उनके बारे में दया दिखाना और अपमानजनक बयान देना निंदनीय और वर्गवादी है।’’ स्वामी ने उन पर पलटवार किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘श्री वड्रा को राजनीतिक टिप्पणी करने की बजाय जेल से बाहर रहने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’ जेटली एवं उनके मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ लगातार निशाना साधने को लेकर भाजपा नेतृत्व के नाराज होने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर स्वामी ने कहा, ‘‘यह प्रेस कह रहा है। मैं नहीं जानता।’’

( Source – पीटीआई-भाषा )