राष्ट्रीय

अलगाववादियों के प्रदर्शन के खिलाफ श्रीनगर में निषेधाज्ञा लागू

अलगाववादियों के प्रदर्शन के खिलाफ श्रीनगर में निषेधाज्ञा लागू
अलगाववादियों के प्रदर्शन के खिलाफ श्रीनगर में निषेधाज्ञा लागू

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस की कथित गोलीबारी में एक नागरिक के मारे जाने के खिलाफ अलगाववादियों के प्रदर्शन के आहवान को विफल करने के लिए यहां ग्रीष्मकालीन राजधानी के कुछ हिस्सों में आज निषेधाज्ञा लागू कर दी गई।

श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट फारूख अहमद लोन ने Þपीटीआई भाषा Þ को बताया कि सात थाना क्षेत्रों – खानयार, एमआर गंज, सफाकदल, रैनावाड़ी, करलखुद, नौहट्टा और मैसूमा में लोगों की गतिविधियों को नियंóाित रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियाती उपाय के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है।

अलगाववादियों ने कल पुलवामा में काकापोरा में सुरक्षा बलों के साथ हुये संघर्षो के दौरान तवसीफ अहमद की हत्या के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आहवान किया है।

लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों के एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद संघर्ष हुआ था।

हुर्यित कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूख और जेकेएलएफ के अध्यक्ष मोहम्मद यासिन मलिक ने एक संयुक्त बयान में , एक व्यक्ति के मारे जाने के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील करते हुए कहा था कि Þशब-ए-कदर Þ और Þजुमात-उल-विदा Þ को देखते हुये बंद का आहवान संभव नहीं है।

( Source – PTI )