
पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने यहां लंदन शतरंज क्लासिक के पांचवें दौर में काले मोहरों से अमेरिका के वेसले सो से आसान ड्रा खेला।
एक दिन के आराम के बाद अगले दौर में आनंद सफेद मोहरों से अनीष गिरी से भिड़ेंगे जिन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में सभी बाजियां ड्रा खेली हैं। आनंद के अभी 2.5 अंक हैं जबकि वेसले सो 3.5 अंक से शीर्ष पर चल रहे हैं।
पांचवें दौर की बाजियों में स्थानीय प्रबल दावेदार माइकल एडम्स ने बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव को पराजित किया।
अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन ने गिरी से, अमेरिका के हिकारू नाकामुरा ने रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक से जबकि फ्रांस के मैक्जिम वाचियन लाग्रेव ने अमेरिका के फैबियो कारूआना से ड्रा खेला।
( Source – PTI )