
तमिलनाडु ने डेल्टा जिलों में सांबा धान की फसलों की सिंचाई के लिए आज मेतूर बांध से पानी छोड़ा।
पानी छोड़े जाने से करीब 12 लाख एकड़ में सिंचाई हो सकेगी। बांध के दरवाजे अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ मंत्री एडापडी के. पलानीस्वामी और पी. थंगामणि एवं अन्य की मौजूदगी में खोले गए।
पलानीस्वामी ने संवाददाताओं को बताया कि शुरू में दो हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और इसे शाम तक बढ़ाकर 12 हजार क्यूसेक किया जाएगा।
सामान्य प्रथा के मुताबिक पानी छोड़े जाने के साथ ही उसमें पुष्पवष्रा की गई ।
बांध से सामान्य तौर पर 12 जून को पानी छोड़ा जाता है लेकिन इस वर्ष कम जलस्तर के कारण पानी नहीं छोड़ा जा सका जबकि अन्नाद्रमुक की सरकार ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर कर्नाटक को 50 टीएमसी फुट पानी छोड़ने का निर्देश देने की मांग की थी।
( Source – पीटीआई-भाषा )