उत्तर प्रदेश राज्य से राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश में 160 पेटी शराब जब्त

उत्तर प्रदेश में 160 पेटी शराब जब्त
उत्तर प्रदेश में 160 पेटी शराब जब्त

पुलिस ने हरियाणा से एक ट्रक के जरिए तस्करी की जा रही 160 पेटी अवैध शराब पड़ोसी शामली जिले में खटीमा-पानीपत राजमार्ग पर जब्त की है।

सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद कय्यूम ने बताया कि कल शाम तरबूज ले जा रहे ट्रक की जांच की गयी।

जांच के दौरान लाखों रूपये मूल्य की 160 पेटी शराब बरामद की गई । ये शराब हरियाणा से उत्तर प्रदेश तस्करी की गयी थी।

कथित तस्कर घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे।

पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

( Source – PTI )