उत्तर प्रदेश राजनीति राज्य से राष्ट्रीय

हंगामे भरी रही शीतकालीन सत्र की शुरुआत

हंगामे भरी रही शीतकालीन सत्र की शुरुआत
हंगामे भरी रही शीतकालीन सत्र की शुरुआत

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज हंगामे भरी रही।

कानून व्यवस्था तथा कई अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी और शोरशराबे के कारण सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा तथा कांग्रेस सदस्य कानून व्यवस्था, किसानों को खाद एवं बीज की किल्लत तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के विरोध समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोबीच आ गये। सपा सदस्य नारे लिखी टोपियां पहने तथा बैनर लिए थे।

इसके अलावा बसपा सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे।

सभापति रमेश यादव ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थान पर जाने का बार बार आग्रह किया लेकिन हंगामा थमता नहीं देख, उन्होंने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।

( Source – PTI )