मुंबई,।बाजार में कल की तेजी आज भी बनी हुई है । शुरूआती कारोबार में बाजार ने तेजी के साथ शुरूआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी दिन के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 100 अंक की तेजी के साथ 27,820 के स्तर पर है वहीं निफ्टी 25 अंक की तेजी के साथ 8,376 पर कारोबार कर रही है।आज के कारोबार में एनएसई पर मीडिया, रियल्टी, फाइनेंस और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट है। वहीं, एनर्जी, पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स में तेजी का रुझान कायम है। ये इंडेक्स आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे है।अभी कारोबार के दौरान इंफोसिस,गेल,टाटा पावर,आइडिया सेल्यूलर,विप्रो,ल्यूपिन और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.5—0.7 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है तो वही पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, एलएंडटी, टाटा स्टील और कोल इंडिया जैसे दूसरे दिग्गज शेयरों में 3.5-1 फीसदी की मजबूती आई है। बेहतर मानसून और अंतर्राष्टीय बाजारों में आई तेजी की वजह से बाजार उच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ है।