
केरल में जल्द ही एक महिला बटालियन का गठन किया जाएगा जिसका मुख्यालय कन्नूर या तिरूवनंतपुरम में बनाया जाएगा।
इस सिलसिले में मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की अध्यक्षता में आज हुयी कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री ने आज एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि बटालियन में शामिल होने वालों में 20 महिला पुलिस हवलदार, 380 कांस्टेबल और 10 तकनीक कर्मी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से पुलिस बल में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का निर्णय किया गया है।
एक अन्य घटना में सरकार ने सशस्त्र बटालियन में 74 खिलाड़ियों को हवलदार के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया है।
( Source – PTI )