कई बड़ी फिल्‍मों में बिज़ी हैं एक्‍ट्रेस श्रुति हासन

0
67

सुभाष शिरढोनकर

1988 में एक्‍ट्रेस सारिका से शादी के 16 साल बाद, 2004 में कमल हासन उनसे अलग हो गए। हालांकि इस शादी से कमल हासन और सारिका दो बेटियों श्रुति और अक्षरा हासन के पेरेंट्स बन चुके थे।

28 जनवरी, 1986 को पैदा हुई कमल हासन और सारिका की बड़ी बेटी श्रुति हासन ने साल 2000 में पिता कमल हासन व्‍दारा निर्देशित फिल्‍म ’हे राम’ की एक बहुत छोटी भूमिका के साथ अपने कैरियर की शुरूआत की थी।  

सोहम शाह व्दारा निर्देशित ’लक’ (2009) में वे पहली बार नायिका के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर आईं लेकिन अनलकी रहीं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

इसके बाद वे मधुर भंडारकर की ’दिल तो बच्चा है जी’ (2011) और प्रभु देवा की ’रमैया वस्तावइया’ (2013) में नजर आईं। अक्षय कुमार के अपोजिट वाली ’गब्बर इज बैक’ (2015) श्रुति हासन के कैरियर की पहली हिट थी।

अपने दो दशक के कैरियर में श्रुति हासन ’वेलकम बैक’ (2015) ’रॉकी हैंडसम’ (2016) ’बहन होगी तेरी’ (2017) ’यारा’ (2020) और ’द पॉवर’ (2021) ‘राधे श्याम’ (2022) और ‘आदिपुरुष’ (2023) जैसी लगभग एक दर्जन हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

श्रुति हासन की बॉलीवुड फिल्‍में बेशक उतनी कामयाब न हो पाई हों लेकिन वे साऊथ की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। साऊथ की ऑडियंस उनकी खूबसूरती और टैलेंट की जबर्दस्‍त कायल हैं।

श्रुति हासन ने ओटीटी सीरीज ’लस्ट स्टोरीज’ (2022) के मूल तेलुगु वर्जन में एक ऐसी पत्नी का किरदार निभाया जो शारीरिक तौर पर अपने पति से कतई संतुष्ट नहीं है। वेब सरीज के अत्यंत बोल्ड रोल में श्रुति ने बेहद धांसू परफोरमेंस दी थी।

उसके बाद हिंदी में बनी ’लस्ट स्टोरीज’ (2023) में कियारा आडवानी व्‍दारा श्रुति हासन के उसी किरदार को निभाया और लोकप्रियता हासिल की। 

‘श्रीमंथुडु’ जैसी फिल्‍म में अपने उल्लेखनीय काम के लिए जानी जाने वाली श्रुति हासन की पिछली दो फिल्में ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ और ‘वॉल्टेयर वीरय्या’ बॉक्स बेहद कामयाब साबित हुईं।

फिल्म ‘वाल्टर वीरैय्या’ के गाने ‘श्री देवी चिरंजीवी’ में वह 31 साल बड़े चिरंजीवी के साथ रोमांस करती नजर आई।

2015 और 2016 में फोर्ब्स सेलिब्रिटी की शीर्ष 100 की सूची में जगह हासिल कर चुकी श्रुति के पास इस वक्‍त प्रभास की ‘सालार पार्ट 2’, रजनीकांत स्टारर ‘कुली’, इंगलिश और तमिल में एक साथ बन रही ‘चैन्‍नई स्‍टोरी’  और ‘डैकोइट: ए लव स्‍टोरी जैसी कई बड़ी फिल्‍में है।

एक्शन और खून-खराबे से भरपूर फिल्म ‘सालार पार्ट 2’  में वह आद्या के किरदार में मेन लीड में हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं। 

प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी, हिन्दी सहित पांच भाषाओं तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में रिलीज फिल्म ‘सालार’ (2023) दर्शकों को काफी पसंद आई थी। 100 करोड़ से ज्यादा की वर्ल्‍ड वाइड ओपनिंग का रिकार्ड बनाते हुए वह उस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्‍म थी।

तमिल, तेलुगु, इंगलिश और हिंदी फिल्‍मों में काम कर चुकी श्रुति हासन ओटीटी के अलावा टीवी के लिए भी काम कर चुकी हैं।  2018 के तमिल टॉक शो ‘हैलो सागो’ को होस्‍ट करने के बाद अब तक वह इंगलिश सीरियल ‘ट्रेडस्‍टोन’ (2019) और हिंदी टीवी शो ‘बेस्‍टसेलर’ (2022) में नजर आ चुकी हैं।

श्रुति ने 2010 में ए आर रहमान के साथ पहला म्‍यूजिक एलबम किया था। उसके बाद हाल ही में वह लोकेश कनगराज के म्‍यूजिक वीडियो में नजर आईं।

इन दिनों श्रुति हासन करियर के साथ ही साथ अपने बॉयफ्रैंड शांतनु के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी खासी चर्चाओं में हैं। दोनों को अक्‍सर पब्लिक प्‍लेस पर स्‍पॉट किया जाता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress