एयर फ़्रांस का विमान 228 लोगों के साथ लापता

clip_image001एयर फ्रांस का एक यात्री विमान ब्राजील से उड़ान भरने के बाद अटलांटिक महासागर के ऊपर लापता हो गया है। विमान में 228 लोग सवार हैं। मीडिया में आ रही खबर के अनुसार ब्राजील के पूर्वी समुद्रतट पर विमान को खोजने का अभियान शुरू कर दिया गया है।खबर आई है कि सोमवार को रियो डि जेनेरो से उड़े इस विमान से ग्रीनिच मानक समय के अनुसार रात डेढ़ बजे संपर्क अचानक टूट गया।

ब्राज़ील की हवाई सेना ने विमान के लापता होने की पुष्टि की है। फिलहाल फ़र्नान्डो डि नोरोन्हा द्वीप के पास विमान की खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया गया है कि एयरबस 330-200 को सुबह 0910 जीएमटी बजे पेरिस पहुँचना था।
विमान के अपहरण किए जाने से इनकार किया है, लेकिन उसके दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका जताई गई है। फ्रांस के परिवहन मंत्री का कहना है कि अब तक विमान का रिज़र्व ईंधन भी ख़त्म हो गया होगा और ऐसी स्थिति में उसके दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress