वह आदमी था

1
214

alone-manवह आदमी था

इसलिए बोलता था

वह आदमी था

इसलिए खुशी में खुशी और

दुख में दुख को समझता था

वह आदमी था

इसलिए नहीं देख सकता था

टूटते हुए आदमी को

वह आदमी था

इसलिए नहीं भाग सकता था

आदमियत के चाबुक से ।

 

हाँ वह आदमी था

सिर्फ आदमी

उसके पास नहीं थे शब्द

ताकि रंगा जा सके

कोई कोरा कागज

और समझाया जा सके

जंगल का कानून ।

 

आज आदमी के साथ भी

क्यों नहीं जोड़ा जा रहा आत्मियता

उनके संरक्षण के लिए

क्यों नहीं तलाशते हो रास्ते

आज वे और उनकी अस्मिता

इतनी सस्ती क्यों हो गयी है

कि उन्हें

हाशिये पर भी जगह नहीं मिलती ।

 मोतीलाल

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here