आओ सब मिलकर नव वर्ष मनाएं

0
269

आओ सब मिलकर नव वर्ष मनाएं
सुखद हो जीवन हम सबका
क्लेश पीड़ा दूर हो जाए
स्वप्न हों साकार सभी के
हर्ष से भरपूर हो जाएं
मिलन के सुरों से बजे बांसुरी
ये धरती हरी भरी हो जाए
हों प्रेम से रंजीत सभी
ऐसा कुछ करके दिखलायें
आओ सब मिलकर नव वर्ष मनाएं ||
हम उठें व उठावें जगत को
सृजन का सुर ताल हो
हम सजग हों
सुखद हो जीवन हमारा
उच्च उन्नत भाल हों
अब न कोई अलगाव हो
बस जोड़ने की बात हो
बढ़ न पावे असत हिंसा
शान्त सुरभित प्राण हों
सतत प्रयास और लगन से ही
हम अपना हर कदम बढ़ाएं
आओ सब मिलकर नव वर्ष मनाएं ||
मित्र सखा सत्कार करें सब
जगत तुम्हारा यश गाए
गुलशन सा महके सबका आंगन
हर घर मंदिर सा पावन हो जाए
बह उठे प्रेम की मन्दाकिनि
मन में मिसरी सी घुलती जाए
सबके आँगन हों सुखद सगुन
कोकिल पंचम स्वर में गाए
भूखा प्यासा रहे न कोई
घर घर समता दीप जलाएं
आओ सब मिलकर नव वर्ष मनाएं ||


प्रभात पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,120 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress