मोदी जी को झाड़ू लगाते देखा

1
498

आज एक अजीब तमाशा देखा
मोदी जी को झाडू लगाते देखा
पर हैरानी इस हमे बात की थी
“आप” की झाडू से कांग्रेस को साफ़ देखा 

छत्तीसगढ़ मै माया व राहुल में
छत्तीस का हमने आकड़ा देखा
वे चुनाव में आमने सामने थे
पर बाहर तरेसठ का आकड़ा देखा

छतीसगढ़ की चुनाव रैली में राहुल बोले
अगर छतीसगढ़ में चुनाव जीत जाते है
छतीसगढ़ का ऐसा विकास कर देगे
इसका नाम अड़तीसगढ़ कर देंगे

माया का हाथी है  नहीं किसी के साथ
इसलिए मल रहे सब अपने अपने हाथ
आपने अपने हाथ,वह किसी के हाथ न आई
अपना रॉब दिखा कर सबको लाल झंडी दिखाई
कह रस्तोगी कविराय,माया आयेगी कैसे हाथ
हाथी पर उसके बैठ जाओ,चलो  उसके साथ

आर के रस्तोगी 

Previous article“ऋषिभक्त विद्वान मधुवर्षी प्रभावशाली कवि-हृदय भजनोपदेशक श्री नरेश दत्त आर्य”
Next articleशक्ति उपासना का पर्व –  विजयदशमी
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

1 COMMENT

  1. व्यंग्य तो कोई आप से सीखे.
    वाह! वाह! रस्तोगी जी.
    कविता को १९ अक्तुबर पर प्रस्तुत करना चाहता हूँ.
    न्यु जर्सी (usa) में एक मिलन में, आप के नाम का उल्लेख भी किया जाएगा.

    आपकी अनुमति से ही प्रस्तुत होगी.
    ………मधुसूदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress