Home अंतर्राष्ट्रीय अज्ञात बंदूकधारी ने अपनी पत्नी सहित पांच लोगों को गोली मारकर की...

अज्ञात बंदूकधारी ने अपनी पत्नी सहित पांच लोगों को गोली मारकर की आत्महत्या

नई दिल्ली : अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक अज्ञात बंदूकधारी ने अपनी पत्नी सहित पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली। ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात बेकर्सफील्ड शहर में दो अलग-अलग स्थानों में हत्याएं हुईं और कर्न काउंटी के शेरिफ डोनी यंगब्लड ने कहा कि यह सामूहिक गोलीबारी की घटना नहीं है।‘द बेकर्सफील्ड कैलिफोर्नियन डेली’ ने यंगब्लड के हवाले से बताया, “यह बहुत असामान्य है कि इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई।” शेरिफ ने कहा कि संदिग्ध अपनी पत्नी के साथ एक ट्रक व्यवसाय में संलग्न था लेकिन उसे कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा था। लॉस एंजेलिस से बेकर्सफील्ड उत्तर में 145 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Exit mobile version