आर्थिक

एचएसबीसी ब्रोकरेज ने भारत की रेटिंग घटाई

hsbc-Turkey_210710-193-600x400_2एचएसबीसी ब्रोकरेज ने भारत की रेटिंग घटाई
नई दिल्ली,। ब्रिटेन के वैश्विक बैंक की सहायक कंपनी एचएसबीसी ब्रोकरेज ने आज अपने रुख में बदलाव करते हुए बीते एक वर्ष में पहली बार भारतीय बाजारों की रेटिंग में कमी की । रेटिंग एजेंसी ने कॉरपोरेट आय में स्थिरता, मॉनसून में कमजोरी की आशंकाओं आदि कारणों के चलते भारतीय बाजारों की रेटिंग घटाकर ‘अंडरवेट’ कर दी है ।एचएसबीसी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बीते एक साल के दौरान सुधारों की उम्मीदें जगाने के बाद बाजार में आई रैली के चलते भारत दुनिया में दूसरा सबसे महंगा और एशिया का सबसे ज्यादा खरीदारी वाला बाजार बन गया है । एजेंसी ने फिलीपींस और हॉन्ग कॉन्ग जैसे बाजारों के लिए अपने रुख में सुधार किया है । एचएसबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हमने भारतीय बाजार के लिए रेटिंग ओवरवेट से अंडरवेट कर दी है ।’रेटिंग में कमी ऐसे वक्त में की गई है, जब भारतीय बाजार पहले से दबाव में हैं और विवादित मैट लेवी के कारण विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे हैं। साथ ही महत्वाकांक्षी अप्रत्यक्ष कर (जीएसटी) और भूमि सुधारों को लेकर भी चिंताएं हैं ।