कुंभ मेले की, भव्य जुलूस महंतों और विभिन्न अखाड़े के साधुओं ने भाग लिया। कुंभ में तैनात अधिकारियों ने बताया कि नगर निकाय ने साधुओं के लिए तंबू आदि की प्रयाप्त व्यवस्था की है। अधिकारियों ने बताया नासिक में 315 एकड़ जमीन पर ‘साधु-ग्राम’ की स्थापना की गयी है। अस्थायी तम्बू,शौचालय, 24 घंटे पीने का पानी, रसोई गैस सिलेंडर और बिजली की आपूर्ति की समुचित व्यवस्था की गई है। मेले की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने नासिक रोड और हावड़ा के बीच 12 सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है ।