नई दिल्ली: कोयले से संचालित पावर स्टेशनों के सामने बढ़ी समयस्या खड़ी हो गई है। इस समस्या के चलते गुजरात की सरकार ने राज्य में टाटा, अडानी और एस्सार पावर कंपनियों को राज्यों में बिजली दरों में इजाफा करने की छूट दे दी है।यह समस्या विदेशी कोयले के कारण खड़ी हुई है। लगातार विदेशी कोयले की कीमतों में इजाफा होने के कारण गुजरात सरकार को यह कदम उठाना पड़ रहा है।