नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की कार पर सोमवार को पूर्वी मिदनापुर जिले में हमला हुआ, यहां वह सुबह एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए 10-12 कारों के काफिले के साथ आए थे। दिलीप घोष ने दावा किया कि पूर्वी मिदनापुर जिले के कोंतई में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया। हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इंकार कर दिया है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला करने वाले अपराधियों की पहचान अभी स्थापित नहीं हो पाई है।