नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की कार पर सोमवार को पूर्वी मिदनापुर जिले में हमला हुआ, यहां वह सुबह एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए 10-12 कारों के काफिले के साथ आए थे। दिलीप घोष ने दावा किया कि पूर्वी मिदनापुर जिले के कोंतई में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया। हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इंकार कर दिया है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला करने वाले अपराधियों की पहचान अभी स्थापित नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि कोंतई सेट्रल बस स्टैंड के निकट ही बैठक का स्थान था और जब वह संबंधित स्थल में प्रवेश कर रहे थे, उसी दौरान उन पर हमला हुआ। अपराधियों ने राज्य भाजपा अध्यक्ष की कार के शीशे भी तोड़ दिए।पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां स्थिति नियंत्रण में है और दिलीप घोष की बैठक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चल रही है। अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखने के साथ ही दोषियों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी के तीन कार्यकर्ता इस हमले में घायल हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ” तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेरी कार की खिड़की के शीशे तोड़ दिए और मेरे काफिले के साथ चल रही 15 मोटरबाइक को भी क्षति पुहंचाई। हमारे तीन कार्यकर्ता इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।”