नई दिल्ली: पिछले 14 दिनों से लगातार गिर रहे पेट्रोल और डीजल के दामों की वजह से लोगों को कुछ हद तक महंगाई से राहत जरूर मिली है, लेकिन इसके पहले 16 दिनों तक जिस रफ़्तार से पेट्रोल के दाम बढ़े थे उसकी टीस जनता अभी भी झेल रही है। पेट्रोल के गिरते दामों के क्रम में मंगलवार को भी पेट्रोल के मूल्य में 15 पैसे जबकि डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है।पेट्रोल और डीजल के दाम में पिछले 14 दिन से लगातार कर हो रहे हैं। लगातार कटौती की वजह से दिल्ली में पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 1.36 रुपए सस्ता हुआ है। लेकिन इसके पहले लगातार
पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर से आई 2 रुपए प्रति लीटर की कमी के बाद आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने भी अपने ट्विटर हेंडल से इसको लेकर जानकारी दी है।