Home राजनीति भारत की आपदा प्रबंधन क्षमता काफी उन्नत : अमेरिका

भारत की आपदा प्रबंधन क्षमता काफी उन्नत : अमेरिका

भारत की आपदा प्रबंधन क्षमता काफी उन्नत : अमेरिका
वाशिंगटन, । दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका ने नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान भारत द्वारा की गई उल्लेखनीय मदद की प्रशंसा करते उसकी आपदा प्रबंधन क्षमताओं को उन्नत एवं परिष्कृत बताया है।दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए अमेरिका की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने नेपाल के संबंध में कांग्रेस में चर्चा के दौरान सांसदों से कल कहा कि भारत में यह क्षमता इस समय काफी परिष्कृत और उन्नत है। नेपाल में आए भूकंप के दौरान भारत की ओर से मुहैया कराई गई मदद के दौरान यह क्षमता दिखाई दी। उन्होंने कहा कि नेपाल के पड़ोसी देश भारत सरकार और भारतीय सेना की ओर से उल्लेखनीय मदद देखी है। निशा ने कहा कि इस क्षेत्र में और इसके आस पास आपदा प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाने में मदद करने में अमेरिका ने जो भूमिका निभाई है, वह उस पर गर्व कर सकता है। बिस्वाल ने कहा कि क्षेत्रीय समन्वय को और प्रोत्साहित करने और क्षेत्र के देशों की प्रतिक्रिया की पूर्व योजना तैयार करने में अभी और काम करने की आवश्यकता है। इस क्षेत्र में बहुत क्षमता है। इनमें से कई देशों ने अपने यहां आए भूकंप से निपटने के दौरान जिस तरह के अनुभव प्राप्त किए हैं, उनमें हमारा सीधा योगदान है। उन्होंने कहा कि ओडिशा में हाल में जो महाचक्रवात आया और उससे जिस तरह निपटा गया वह भारत की क्षमताओं का प्रतिबिंब है क्योंकि श्रेणी पांच के महाचक्रवात में जीवन का नुकसान कम से कम हुआ। उन्होंने कहा कि भारत की आपदा प्रबंधन क्षमता बढ़ाने में अमेरिका का काफी योगदान है।बिस्वाल ने कहा गुजरात में 2001 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी गठित करने के लिए भारत सरकार और अमेरिका के बीच एक साझेदारी हुई थी जिसे कांग्रेस ने विनियोजित किया था और यूएसएड ने लागू किया था। हमें तकनीकी विशेषज्ञता मुहैया कराई थी। उन्होंने कहा कि भूकंप प्रभावित नेपाल को विकासात्मक चुनौतियों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन की काफी आवश्यकता है। बिस्वाल ने भूकंप के दौरान नेपाल को मुहैया कराई गई क्षेत्रीय मदद की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश, श्रीलंका, चीन, जापान और थाईलैंड ने मदद मुहैया कराई। क्षेत्र और एशिया से काफी मदद मुहैया कराई गई। यह मानवीय आपदाओं के दौरान प्रतिक्रिया में एशिया की बढ़ती क्षमताओं का वास्तव में एक महत्वपूर्ण संकेतक है। बिस्वाल ने कहा कि अमेरिका ने एशिया में क्षमता के निर्माण में अपने साझीदारों के साथ मिलकर काफी काम किया है। हमारे विदेश आपदा सहायता कार्यालय और हमारी सेना ने आपदा प्रतिक्रिया क्षमताओं के निर्माण में पिछले दशकों में काफी प्रयास किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version