नई दिल्ली : विशाखापतनम एयरपोर्ट पर जगनमोहन रेड्डी पर किए गए हमले की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच कराने की मांग की है। पार्टी ने मामले में हैदराबाद उच्च न्यायलय में याचिका दायर की है।पार्टी ने कहा की मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी करें। बता दें कि गुरुवार को विशाखापतनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। संदिग्ध व्यक्ति ने रेड्डी की बांह पर वार किया था, जिसके बाद काफी खून बहा था। फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।घटना के वक्त जगह मोहन रेड्डी एयरपोर्ट लाउंज में बोर्डिंग पास का इंतजार कर रहे थे। इस दैरान एक अनजान युवक उनके पास आया और सेल्फी खिंचवाने की गुजारिश करने लगा। इस दौरान इस शख्‍स ने अचानक जगन मोहन पर हमला कर दिया। हमलावर को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान श्रीनू के रूप में हुई है, जो एयरपोर्ट लाउंज में वेटर की हैसियत से काम करता है। वह ईस्ट गोदावरी जिले का रहने वाला है। हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है।