नई दिल्लीः फिल्म निर्देशक विकास बहल की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं। विकास बहल ने अपने पूर्व पार्टनर्स विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप पर मानहानि का केस किया था। इस पर अब कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया हैं।

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट सभी पक्षों द्वारा दायर किए गए जवाबों के मद्देनजर इस केस पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। हालांकि अगली सुनवाई तक कोर्ट ने किसी भी पक्ष के खिलाफ कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं किया है।

मिरर की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले को लेकर विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप की ओर से भी एक एफिडेविट कोर्ट में दायर किया गया है। वहीं, पीड़िता की ओर से भी बॉम्बे हाई कोर्ट में एक एफिडेविट दायर किया गया है जिसे लेकर उनके वकील नवरोज रीरवई सामने आए। वकील ने बताया, ”पीड़िता ने एक शॉर्ट एफिडेविट दिया है जिसमें उन्होंने अपने बयानों को दोहराया है। पीड़िता ने कहा है कि वो अपने बयानों पर अभी भी कायम हैं। लेकिन अगर कोर्ट उनके इन बयानों पर यकीन नहीं करता है तो ये उनकी भावनाओं का अपमान होगा।”