मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूजा ने डांसर धर्मेश येलांडे को अपनी आगामी नृत्य-आधारित फिल्म में एक गाना करने का मौका दिया है। इस फिल्म का संभावित शीर्षक ‘एबीसीडी 3’ है। रेमो ने धर्मेश को यह ऑफर उनके स्टारप्लस के डांस रियलिटी शो ‘डांसप्लस 4’ का एक प्रदर्शन देखने के बाद दिया।