570X0X100004566विस चुनाव में नीतीश-लालू का सफाया तय: रालोसपा
पटना, 14 । जदयू-राजद का विलय हो अथवा गठबन्धन इससे बिहार की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। युवाओं को भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बिहार विधानसभा चुनाव मे नीतीश-लालू का सफाया होना तय है। बिहार के युवा नीतीश-लालू के विकास विरोधी व अवसरवादी गठजोड़ को लोकसभा चुनाव कि भाँति विधानसभा चुनाव मे भी खारिज करेगें।उक्त बातें युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नीलमणि पटेल प्रेस बयान जारी कर उक्त बातें कही। उन्होनें कहा कि बिहार मे युवाओं कि ताकत एनडीए के साथ है, जिसमें रालोसपा युवाओं के समर्थन से बरी ताकत बन कर उभरेगी।श्री पटेल ने जदयू प्रवक्ताआंे के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जमीनी आधार पहले से ही खो चुके है और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जनता पहले से ही नकार चुकी है। जदयू-राजद के जो नेता जनता परिवार की एकीकरण कि बात कहकर एनडीए गठबन्धन को चुनौती दे रहे है वे मानसिक रुप से दिवालियापन के शिकार हो गये हैं और उनमें राजनीतिक ज्ञान की कमी है। उनकी हालत दिन में सपना देखने वाले नेताओं जैसी हो गयी है। बिहार कि जनता व खासकर युवा नीतीश-लालू कि स्वार्थपूर्ण राजनीति को समझ गये है। रालोसपा नेताओं ने कहा कि सत्ता पाने कि लालसा में यह दोनांे नेता किसी भी हद तक जा सकते है। जन समस्याओं के प्रति इन दोनों नेताओं का अब कई सरोकार नहीं रहा। यह अब केवल स्वार्थ कि राजनीति कर रहे है। ऐसे नेताओं को जनता चुनाव मे सबक सिखा कर इनकी राजनीतिक दूकानदारी बन्द करवा देगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *