film news मनोरंजन

संजू में एआर रहमान का पहला गाना ‘Ruby Ruby’ रिलीज

मुंबई: फिल्म संजू का तीसरा गाना रूबीरूबी रिलीज हो चुका है,संजू फिल्म के डायरेक्टर राजू ह‍िरानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म के गाने रूबीरूबी का ऑड‍ियो लिंक शेयर किया. इरशाद काम‍िल के लिखे इस song को एआर रहमान ने कंपोज किया है.इस खूबसूरत गाने को आवाज शाश्वत स‍िंह और पूर्वी ने दी है. फिल्म के दो गाने पहले रिलीज किए जा चुके हैं. पहले गाने ‘मैं बढ़‍िया, तू भी बढ़‍िया’ में संजय दत्त का रोल निभा रहे रणबीर के साथ सोनम कपूर नजर आईं थी. दूसरे गाने ‘कर हर मैदान फतेह’ में संजय दत्त की ड्रग्स के संग बीते बुरे दौर को द‍िखाया गया था.अपको बता दें की ये मल्टी स्टारर फिल्म 29 जून को रिलीज़ होने वाली है,