क़ानून

सर्वोच्च न्यायालय ने एनआरएचएम घोटाले का ब्यौरा सीबीआई से मांगा

sc

उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले का पूरा ब्यौरा मांगा है। न्यायालय ने सीबीआई को इसके लिए मंगलवार तक का समय दिया है।

उत्तर प्रदेश में हुए एनआरएचएम घोटाले के आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि यह एक बड़ा घोटाला है जिसमें कई राजनेता शामिल हैं। न्यायालय ने सीबीआई से पूछा कि वह बताए कि घोटाला कितना बड़ा है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं। न्यायालय ने घोटाले की संपूर्ण जानकारी जैसे कुल कितने मामले दर्ज हैं, कौन-कौन आरीपी हैं इसके अलावा केस का स्टेटस आदि शपथपत्र के माध्यम से मांगा है। न्यायालय ने सीबीआई को मंगलवार तक का समय दिया है। आरोपियों की जमानत पर अब सुनवाई मंगलवार को होगी।