Home व्यापार सुजुकी की जिक्सर के ABS मॉडल का होंडा हॉर्नेट से होगा मुकाबला

सुजुकी की जिक्सर के ABS मॉडल का होंडा हॉर्नेट से होगा मुकाबला

नई दिल्ली: सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर बाइक जिक्सर को अब ABS फीचर के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की यह प्रीमियम 160cc इंजन वाली बाइक है, जिसे यूथ को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।

सुजुकी ने ABS जिक्सर की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 87,250 रुपये रखी है, और यह बाइक 3 नए कलर्स में मिलेगी, जिसमें ब्लू, ब्लैक और रेड शामिल हैं। बाइक भारत में सुजुकी के सभी डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

नई जिक्सर में सिंगल चैनल ABS यूनिट दिया गया है जोकि इसके फ्रंट व्हील में लगा है यही यूनिट कंपनी की इंट्रूडर में देखा गया है। इसके अलावा इसके रियर व्हील में रियर डिस्क ब्रेक भी दिया गया है। वही कंपनी ने इस बाइक में कोई मैकेनिकल और कॉस्मैटिक बदलाव नहीं किया है।

इंजन की बात करें तो बाइक में 155cc, एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8,000rpm पर 14.8hp की पावर और 6,000rpm पर 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है। और इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

सुजुकी जिक्सर ABS का मुकाबला होंडा CB हॉर्नेट 160R ABS से होगा। CB हॉर्नेट भी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फीचर के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 84,675 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। इंजन की बात करें तो CB हॉर्नेट 160R में 162.71cc इंजन लगा जो 8,500rpm पर 14.9bhp की पावर और 6,500rpm पर 14.5Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गये हैं। बाइक का स्टैंडर्ड वेरिएंट का वजन 138kg और CBS ट्रिम वेरिएंट का वजन 140kg रखा है। होंडा CB हॉर्नेट 160R कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version